भारत के सामने ब्राजील की कड़ी चुनौती | FIFA WORLD CUP 2022

Published by Shobhit Awasthi on

भारतीय महिला फुटबॉल टीम सोमवार को यहां फीफा अंडर-17 विश्वकप में ब्राजील की बेहद मजबूत टीम के विरुद्ध खेलने उतरेगी तो मेजबान टीम इस मौके का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगी भारत  फुटबॉल टीम पहले ही टूर्नामेंट के नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो चुका है लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि मेजबान टीम का टूर्नामेंट में अंतिम मुकाबला सीखने के लिए आज से बेहद महत्वपूर्ण होगा बहुत सा खेल सिखने को मिलेगा क्योंकि विश्व फुटबॉल के दिग्गज टीम ब्राजील का  स्तर बेहतर है|

भारत के सामने ब्राजील की कड़ी चुनौती | FIFA WORLD CUP 2022

ग्रुप ए के सामने अपने दूसरे मैच में भारत ने दूसरे हाफ में तीन गोल कमाए और उसे शुक्रवार को  मोरक्को के विरुद्ध 0-३ की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा जिससे टीम टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण की दौड़ से बाहर हो गई भारत ने पहला मैच अमेरिका के विरुद्ध 0-8 से गवाया था और टीम की लगातार दो हार के बाद मुख्य कोच थामस ने स्वीकार किया कि उनकी टीम तकनीकी रूप से आशा के मुताबिक नहीं खेल पाई कोच पोज चाहते हैं कि उनके खिलाड़ी जब अपने अंतिम मैच में ब्राजील के विरुद्ध उतरे दोगे आक्रमण करते हुए अधिक आत्मविश्वास दिखाएं इस हफ्ते जारी नवीनतम फीफा रैंकिंग में ब्राजील की सीनियर महिला टीम नौवें स्थान पर थी | 

ब्राजील की क्षमता से वाकिफ हैं लेकिन साथ ही उन्हें लगता है कि उनकी खिलाड़ी मैदान पर खुद को साबित करने में सक्षम है उन्होंने कहा कि हमें डिफेंस पर बहुत ध्यान देना होगा लेकिन हम यह भी जानते हैं कि फुटबॉल केवल डिफेंस नहीं है टूर्नामेंट में कॉल करना हमारे लिए अच्छा होगा | मगर कुछ नया सिखने को मिलेगा

Last foot ball match fifa world cup 2022

भारतीय टीम को देखा जाए पहले ही फुट बॉल मैच हर चुकी है उसका मैच अब केवल एक ही बाकी है जो  ब्राजील  के साथ खेला जाएगा अब भले ही मैच हर गई हो मगर कोच ने कहा की पूरी कोसिस को खेलने की जिसे जीतने का परचम लहर सके  अगर जीतेंगे नहीं तो कुछ नया सिखेंगे जिससे मनोबल बढ़ेगा |

indian foot ball coach ब्राजील की क्षमता से वाकिफ हैं लेकिन साथ ही उन्हें लगता है कि उनकी खिलाड़ी मैदान पर खुद को साबित करने में सक्षम है उन्होंने कहा कि हमें डिफेंस पर बहुत ध्यान देना होगा लेकिन हम यह भी जानते हैं कि फुटबॉल केवल डिफेंस नहीं है टूर्नामेंट में कॉल करना हमारे लिए अच्छा होगा प्राचीन एक अच्छी टीम है और हम यह भी जानते हैं कि ब्राजील नॉकआउट चरण में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए चुनौती पेश कर रहा है इसलिए मुझे लगता है कि वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे |

In a tough match with Germany's team that won the most matches, England drew the match in their home and told that there is going to be a very tough fight in the World Cup.

Defence के साथ गोल पर भी ध्यान देना चाहिए

महिला फ़ुटबॉल टीम के कोच ने कहा है की रक्षा करना तो ठीक है। मगर goal  करने के लिए भी कोसिस करनी चाहिए क्यूकी बिना गोल  केमैच नहीं जीता जा सकता है |उन्होंने कहा कि हमें डिफेंस पर बहुत ध्यान देना होगा लेकिन हम यह भी जानते हैं कि फुटबॉल केवल डिफेंस नहीं है टूर्नामेंट में कॉल करना हमारे लिए अच्छा होगा ब्राजील  एक अच्छी टीम है और हम यह भी जानते हैं कि ब्राजील नॉकआउट चरण में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए चुनौती पेश कर रहा है इसलिए मुझे लगता है कि वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे |


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *

call of duty ghost wallpaper 2023 BUFFALO WILD WINGS RECIPE 1 Broccoli-Cheese Casserole Recipe BUFFALO WILD WINGS RECIPE The top 10 most popular foods in America are: