नामीबिया ने श्री लंका को 55 रनो के बड़े अंतर से हरा दिया है । Shri Lanka vs Namibia , T 20 world cup 2022 live score today match ,Shri Lanka vs Namibia , T 20 world cup 2022 live score today match
श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला जाएगा पहला T20 मैच। कल श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला जाएगा पहला T20 वर्ल्ड कप मैच 2022 , Shri Lanka vs Namibia , T 20 world cup 2022 नामीबिया ने श्री लंका को 55 रनो के बड़े अंतर से हरा दिया है । Shri Lanka vs Namibia , T 20 world cup 2022 live score today match
श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला जाएगा ।पहला ग्रुप स्टेज का मुकाबला। कल से T20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत होने जा रही है पहला मुकाबला श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला जाएगा। श्रीलंका हाल ही मे एशिया कप 2022 जीत कर आ रही है उनका मनोबल उच्च स्तर पर होगा उनके खिलाड़ियों ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया सभी खिलाड़ियों ने टीम को जरूरत पड़ने पर अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया और टीम को एशिया कप की ट्रॉफी दिलाई भारत के बाद सबसे ज्यादा एशिया कप जीतने वाली टीम है। श्रीलंका और नामीबिया के बीच मुकाबला कल सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा।
नामिबिया की टीम भी अच्छा क्रिकेट खेल कर ही यहां पर पहुंची है और वह चाहेगी। कि यहां से कुछ सीख कर ही जाए ।भले ही वह वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार नहीं है लेकिन कोशिश पूरी करनी चाहिए क्योंकि , कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।
यह मुकाबला आस्ट्रेलिया के सिमंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
श्रीलंका की कल के मैच की प्लेइंग इलेवन :
पाथुम निसंका , धनुष्का गुणातिल्का, कुशल मेंडिस , चमिका करुणारत्ने, दासुन सनका , वानिंदु हसरंगा, चरित असलंका,भानुका राजपक्षा, दुसमंथा चमीरा, प्रमोद मदूषण , दिलशान मदुसंका,
नामीबिया की प्लेइंग इलेवन:
दीवान ला कॉक,गेरहार्ड इरासम्स, माइकल वन लिंगेन, स्टीफन बर्ड, डेविड वाइस, जेजे समित, लो हैंडरे लॉरेंस , बेन सिकंगो, पिक्की या फ्रांस, रूबेन ट्रंपेलमैन, बर्नार्ड स्कॉल्ट्ज।
Prediction हो सकता है
यही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन रहने की संभावना है अगर कोई चेंज होते हैं तो आपको जानकारी मिल जाएगी मैच बहुत ही रोमांचक होने की उम्मीद है है श्रीलंका का पलड़ा भारी है क्योंकि वह काफी समय से इंटरनेशनल मैच खेल रही है और हाल ही में ही एशिया कप जीतकर आ रही है। तो नामीबिया को श्रीलंका को हराना आसान नहीं होगा, लेकिन क्रिकेट में कुछ भी संभव है तो कुछ कहना ठीक नहीं होगा कोई भी टीम किसी पर भी भारी पड़ सकती है , तो चलिए समाप्त करते हैं।
0 Comments