Women’s IPL: मार्च में पहली बार पांच टीमों का महिला आईपीएल, प्लेइंग-11 में हो सकती हैं पांच विदेशी खिलाड़ी, WOMEN IPL 2023

Published by Shobhit Awasthi on

महिला आईपीएल का पहला संस्करण मार्च 2023 में होगा | महिला आईपीएल मे कौन – कौन  टीम हो सकती है, महिला आईपीएल 2023, महिला आईपीएल टीम, महिला आईपीएल 2023 टीम का नाम लंबे समय से हो रहा महिला आईपीएल का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। बीसीसीआई 5 टीमों के साथ आईपीएल की शुरुआत करने जा रहा है। अगले साल से महिला आईपीएल के पहले सत्र का आयोजन करने की योजना बना रहा है। इसका आयोजन महिला T20 वर्ल्ड कप 26 फरवरी को खत्म होने के बाद शुरू किया जाएगा। महिला खिलाड़ियों के लिए बहुत ही खुशी की बात है कि वह भी अब आईपीएल का लुफ्त उठा सकेंगी।

1665803541288898 1


20 मैच होने की उम्मीद:

खबरों के अनुसार महिला आईपीएल की शुरुआत 2023 में हो जाएगी। चलिए आपको बता देते हैं कि 1 टीम में कितने खिलाड़ी होंगे और जो विदेशी खिलाड़ी होंगे वह 1 टीम में कितने होंगे और प्लेइंग इलेवन में कितने खेल सकते हैं उनके बारे में चलिए बात कर लेते हैं थोड़ी सी एक टीम में 18 खिलाड़ी होंगे। और एकादश में जो है पांच खिलाड़ी खेल सकेंगे। अगर आप 5 विदेशी खिलाड़ी नहीं खिलाना चाहते हैं तो वह भी संभव है अगर 2-3  खिलाना चाहते हैं वह भी आप खिला सकते हैं लेकिन जो है मैक्सिमम खिलाड़ी जो है आप विदेशी खिलाड़ी 5 ही रख सकते हैं और  अपने देश के खिलाड़ी रहेंगे ।बहुत ही मजा आएगा वूमेंस का आईपीएल देखने में।

वूमेंस क्रिकेट भी बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रही होंगी कि उनको भी  आईपीएल खेलने को मिलेगा अब वूमेंस को भी बहुत अच्छा मौका है की वह  अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। सभी टीमें एक दूसरे के साथ बढ़ती हुई नजर आएंगी और जो टॉप 3 की टीमें होंगी वह फाइनल खेल सकेंगे टॉप वन पर जो होगा वह फाइनल में पहुंच जाएगा और जो 2 और 3 की टीमें होंगी वह एलिमिनेटर खेलकर फाइनल में पहुंच पाएंगे।मैच भारत में ही खेले जायेंगे।

टीम मे  महिला खिलाडिय़ों का चयन कैसे होगा ?

हैलो दोस्तो जो महिलायें क्रिकेट टीम का आईपीएल होने वाला है उसमें मैं आपको बताऊंगा की उसमें  महिलाओं का चयन होगा और आईपीएल में इनका मैच कैसा खेला जाएगा | अभी वर्तमन समय में यह बताया जा रहा है की जो मैच होंगे उसमें मार्च में आईपीएल शुरू होंगे जो विमेंस का होगा और यहां पर 5 विदेशी खिलाड़ियों के साथ टीम उतर सकती है और यह भी बताया जा रहा है, आगर कोई भी महिला टीम  चाहती है की विदेशी खिलाड़ी को कम खिलाना  चाहती है तो वह भी कर सकती है दो या तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ अपने मैदान मे अपनी टीम के साथ उतर सकती  है |

महिला आईपीएल की कौन सी वह 5 टीम है ?

जहां तक टीमों की बिक्री का संबंध है, यह जोन के आधार पर तय किए जा सकते हैं। हर एक जोन से दो शहरों को शॉर्टलिस्ट किया जा सकता है।

इनमें धर्मशाला/जम्मू [नॉर्थ जोन], पुणे/राजकोट {वेस्ट जोन}, इंदौर/नागपुर/रायपुर {सेंट्रल जोन}, रांची/कटक (ईस्ट जोन), कोच्चि/विजाग [साउथ जोन] और गुवाहाटी (नॉर्थ ईस्ट जोन) शामिल हैं।

महिला आईपीएल के मैचों की मेजबानी वह शहर कर सकते हैं जो मौजूदा समय में पुरुष आईपीएल की मेजबानी कर रहे हैं। इनमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता और मुंबई शामिल हैं। हालांकि, महिला आईपीएल से संबंधित सभी मामलों पर अंतिम फैसला आईपीएल संचालन परिषद और बीसीसीआई पदाधिकारियों द्वारा लिया जाएगा।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *

call of duty ghost wallpaper 2023 BUFFALO WILD WINGS RECIPE 1 Broccoli-Cheese Casserole Recipe BUFFALO WILD WINGS RECIPE The top 10 most popular foods in America are: